Love Shayari In Hindi (लव शायरी हिंदी)


Love is the most beautiful feeling in the world. Here we are trying to show how lovers can express their heart feelings with the help of these love Shayari. So we have made this 2023 Best Love Shayari (True Love Shayari in Hindi, Best Love Status, Love Shayari Images, Beautiful Love SMS, Romantic Love Shayari, Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend) post in Hindi. Start reading now and share your feelings with your lover. ❤🌹

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤

मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।


मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।


कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।

मेरी आंखों में यही हद से
ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द
तेरा ही इंतजार है।

मेरी इबादत का कोई वक्त,
मुकर्रर नही होता…
तुम ख्यालों में आते हो..
हम सजदे में बैठ जाते हैं..!!!

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!


वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी… तुम्हारे साथ रहे…!!


मेरे सीने में एक दिल है❤
उस दिल की धड़कन हो तुम…


पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।

होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाहों में सो जाना…


क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं


वक्त कितना भी बदल जाए….
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
🥰❤️❤️🌹🌹💯

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।


जहां से तेरा दिल चाहे
वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले
पन्ना चाहे कोई भी खुले
हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।


एक नाम, एक जिक्र, एक तुम और
एक तुम्हारी फिक्र बस यही है
छोटी सी जिन्दगी मेरी.।
💞💞💞💞


तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है।


मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।

ना मैं तुम्हारी आदत,
ना मैं तुम्हारी जरुरत होना चाहूं,
बस जिंदगी की भाग दौड़ में कभी जो याद आऊं,
मुस्कुराहट की तेरी वजह होना चाहूं..!!


आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी।


Love Shayari in Hindi
Download
बे इख्तियार मेरी जिंदगी का तुम्हें इख्तियार दिया था,
तुम भूल जाओ मगर मुझे याद है मैंने तुम्हें प्यार किया था.!


दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना।।


Love Shayari in Hindi
Download
होठों ने तेरा जिक्र न किया,
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,,
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है.!


नशा जो चढ़ा मेरा उतार नही पाओगी,
मोहब्बत को कभी मेरी मार नही पाओगी,
आशिक मेरी जान फिर भी सुधर जाते हैं,
शायर जो बिगड़ा सुधार नही पाओगी।।

अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!


ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।

जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।

मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।



Previous Post Next Post