लखीमपुर खीरी। राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोविंद इंडस्ट्रीज में नकली खाद बनाने की फैक्टरी पकड़े जाने के बाद से रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मास्टरमाइंड मनीष गुप्ता ने अपने कुनबे के अन्य सदस्यों रजनीश और मनोज गुप्ता को भी इस गोरखधंधे में शामिल कर रखा था। मैगलगंज में बिना नाम के संचालित दुकान के पास से 20 हजार से अधिक नामी ब्रांड की खाली बोरियां बरामद हुई हैं। करीब पांच हजार माइक्रो न्यूट्रिएंट के खाली थैले (एक किलोग्राम पैकिंग) भी मिले हैं
मैगलगंज में रहने वाले और नकली खाद के गोरखधंधे के मास्टरमाइंड मनीष गुप्ता के भाई रजनीश गुप्ता और मनोज गुप्ता की दुकानों, गोदामों में नकली खाद भरी होने की जानकारी पर शनिवार रात को एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय और जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने छापा मारा। मंडी के निकट स्थित गोदाम को सील करने के बाद दोनों अधिकारी टीम सहित कई घंटे तक जानकारी करते रहे। टीम ने कस्बा स्थित बाजार में बिना नाम के संचालित खाद की एक दुकान पर छापा मारा, लेकिन दुकान बंद मिली।
Tags
News