जल्द 5जी साफ्टवेयर अपडेट करेंगी कंपनियां, दूरसंचार मंत्रालय ने 5G के अनुरूप अपडेट करने के दिए निर्देश

 तेज गति के लिए प्रसिद्ध 5जी एक अक्टूबर को लांचिंग के बावजूद देश में अपनी गति नहीं दिखा पा रहा है। इसका कारण यह है कि न तो दूरसंचार कंपनियां पूरी तरह दुरुस्त सेवाएं दे पा रही हैं और न ही फोन निर्माता कंपनियां अपने मोबाइल सेट को इस लायक बना पाई हैं। कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अभी अपने 5जी सक्षम फोन के साफ्टवेयर को अपडेट नहीं किया है तो कई धीरे-धीरे इस काम को कर रही है। बुधवार को दूरसंचार मंत्रालय ने इस संबंध में स्मार्टफोन कंपनियों को तलब किया और उन्हें जल्द से जल्द अपने फोन को भारत में उपलब्ध 5जी स्पेक्ट्रम के हिसाब से अपडेट करने के लिए कहा। ताकि जिनके पास 5जी सक्षम फोन है, वह 5जी सेवा ले सके।

Previous Post Next Post